दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Notice to Rahul Gandhi: राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिया था बयान - Congress Leader Rahul Gandhi

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस भेजा है. पुलिस ने राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए एक बयान को लेकर ब्यौरा मांगा है. बता दें, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में कहा था कि महिलाएं अभी भी यौन उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 16, 2023, 10:14 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए बयान को लेकर गुरुवार को नोटिस जारी किया है. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था कि महिलाएं अभी भी यौन उत्पीड़न झेल रही हैं. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि राहुल गांधी से उन पीड़ित महिलाओं के बारे में ब्यौरा मांगा गया है ताकि उस पर कार्रवाई हो सके और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जा सके.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने यह कदम सोशल मीडिया पर चल रहे पोस्ट के मद्देनजर उठाया है. पुलिस ने राहुल को एक प्रश्नावली भी भेजी है और यौन उत्पीड़न का शिकार होने वाली महिलाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है. पुलिस के मुताबिक, राहुल गांधी ने कथित बयान भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में दिया था. इसमें उन्होंने कहा था कि मैंने सुना है कि महिलाएं अभी भी यौन उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं.

ये भी पढे़ंः Rahul Gandhi PC : राहुल बोले, 'अडाणी मुद्दे पर पीएम डरे हुए हैं, मुझे नहीं लगता सदन में मुझे बोलने दिया जाएगा'

बता दें, राहुल गांधी हाल ही में ब्रिटेन से लौटे हैं, जहां उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर दिया था. उनके एक बयान को लेकर इन दिनों हंगामा मचा हुआ है. बीजेपी उनके बयान पर माफी की मांग कर रही है. वहीं, कांग्रेस ने माफी न मांगने की बात कही है. इस कारण इन दिनों संसद की कार्यवाही भी प्रभावित हो रही है. वहीं राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि वह अपना जवाब संसद में देना चाहते हैं. उन्हें पूरा भरोसा है कि उन्हें वहां भी नहीं बोलने दिया जाएगा. इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल बातों को न घुमाकर देश से अपने बयान के लिए माफी मांगे.

(ANI/PTI)

ये भी पढ़ेंः Delhi Snooping Case: आरोप साबित हुए तो सिसोदिया को हो सकती है 10 साल तक की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details