नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारी हंगामे के बाद दिल्ली पुलिस ने सभी पहलवानों को हिरासत में ले लिया है और उन्हें वसंत कुंज थाने ले गए हैं. धारा 144 के उल्लंघन के चलते अब ये धरना यहीं खत्म हो गया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से धारा 144 लागू कर दी गई है, लेकिन अब पहलवान वापस जंतर-मंतर नहीं लौट पाएंगे. ऐसे में पुलिस ने प्रदर्शन स्थल खाली करवाना शुरू कर दिया है. साथ ही टेंट भी हटाए जा रहे हैं.
जंतर-मंतर से दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद बजरंग पूनिया ने ट्वीट कर कहा, 'क्या कोई सरकार अपने देश के चैम्पियंस के साथ ऐसे बर्ताव करवाती है ? हमने क्या गुनाह किया है. वहीं, दूसरी तरफ पहलवान साक्षी मलिक ने ट्वीट कर कहा कि यौन शोषण करने वाला गुंडा बृजभूषण आज संसद में बैठा है और हमें सड़क पर घसीट आजा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने क्या गुनाह किया है.
जंतर-मंतर को पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया है. पहलवानों ने मार्च करने का प्रयास किया तो पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया. साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया समेत तमाम पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया है. उन्हें अलग-अलग बसों में बैठा कर ले जाया गया है. यह जानकारी अभी तक नहीं है कि उन्हें किन स्थानों पर ले जाया जाएगा है. पहलवानों ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है कि शांतिपूर्ण ढंग से महिला महापंचायत करना चाहते थे और पुलिस ने उन्हें नहीं करने दिया. उन्हें जबरन हिरासत में लिया गया.