दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सागर धनखड़ हत्या मामले में दूसरी चार्जशीट दाखिल - सागर धनखड़ हत्याकांड

दिल्ली पुलिस ने रेसलर सागर धनखड़ हत्या मामले में बाकी आरोपियों के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट पर अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी.

Sagar
Sagar

By

Published : Oct 28, 2021, 10:29 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने रेसलर सागर धनखड़ की हत्या मामले में बाकी आरोपियों के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल की है. रोहिणी कोर्ट के एडिशनल सेशंस जज शिवाजी आनंद ने इस चार्जशीट पर 20 नवंबर को सुनवाई करने का आदेश दिया है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सागर धनखड़ की हत्या के मामले में 17 को आरोपी बनाया गया है. पहली चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार समेत 13 लोगों को आरोपी बनाया था. दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार को मुख्य आरोपी बताया है. बीते पांच सितंबर को कोर्ट ने सुशील कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. वहीं 29 सितंबर को कोर्ट ने इस मामले के एक और आरोपी अनिरुद्ध दहिया की जमानत याचिका खारिज की थी.

बीते चार अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को सूचित किया था कि क्राइम ब्रांच जल्द ही पूरक चार्जशीट दाखिल करेगी. छह अगस्त को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ओर से दाखिल पहली चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. पिछले दो अगस्त को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में पहली चार्जशीट दाखिल की थी. क्राइम ब्रांच ने 170 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है.

बता दें कि पिछले 23 मई की सुबह दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार को मुंडका से गिरफ्तार किया था. रोहिणी कोर्ट ने पिछले 15 मई को सुशील पहलवान समेत नौ आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. दिल्ली पुलिस ने सुशील पहलवान पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी.

आरोप है कि सुशील कुमार और दहिया ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर संपत्ति विवाद में 4 और 5 मई की रात को सागर धनखड़ और उसके दोस्तों की कथित तौर पर पिटाई की थी. चार्जशीट में कहा गया है कि अनिरुद्ध दहिया एक अंतरराष्ट्रीय पहलवान है और उसके पिता भी पहलवान थे. दहिया को 10 जून को गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ेंःहाई कोर्ट की यूपी पुलिस को फटकार, कहा- ऐसा यूपी में होता है दिल्ली में नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details