नई दिल्ली:भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी. इस मामले में अगली सुनवाई एक जुलाई को होगी. पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर गुरुवार को दो अदालतों में चार्जशीट दाखिल की. एक चार्जशीट रॉउज एवन्यू कोर्ट में 6 बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर दर्ज केस में दाखिल की गई, जबकि दूसरी चार्जशीट पटियाला हाउस कोर्ट में नाबालिग की शिकायत पर पोक्सो के तहत दर्ज केस में दाखिल की गई. नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों में दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण को 'क्लीन चिट' दी है.
पुलिस को बुधवार को ही चार्जशीट फाइल करना था, लेकिन दस्तावेजों में कुछ कमी रह जाने की वजह से चार्जशीट दाखिल नहीं हो सकी. जिन धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है, उसमें अधिकतम सजा का प्रावधान पांच साल है. सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार जिन धाराओं में पांच साल तक की सजा का प्रावधान है, उनमें आरोपी की गिरफ्तारी जरूरी नहीं होती है. हां, अगर उसके देश छोड़कर भागने की संभावना रहती है, तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है.
पहलवानों ने लगाए थे ये आरोप -एक पहलवान ने आरोप लगाया था कि बृजभूषण जानबूझकर होटल के उसी फ्लोर पर अपना कमरा भी बुक कराते थे, जिसमें महिला पहलवान रुकती थीं. वर्ष 2021 में बुल्गारिया में चैंपियनशिप के दौरान बृजभूषण होटल में उसी फ्लोर पर अपना भी कमरा बुक कराया था जिस फ्लोर पर महिला पहलवान रुकी थीं. होटल में वह लुंगी पहनकर घूमते थे और खिलाड़ियों से जबरदस्ती बातें करते थे. वह किसी न किसी बहाने महिला पहलवानों को गलत तरीके से छूने की कोशिश करते थे.