दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रद्धा हत्याकांड: सिर मिलने की आशंका के मद्देनजर मैदानगढ़ी के तालाब को खाली कराने में जुटी दिल्ली पुलिस - Shraddha murder case

श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha murder case) मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अब मैदानगढ़ी गांव के तलाब को खाली करा रही है. पुलिस को आशंका है कि आरोपी आफताब ने श्रद्धा के सिर को इसी तालाब में फेंका है. तालाब का पानी निकले के बाद ही मामला साफ हो पाएगा. लेकिन तावाब का पानी निकाले जाने का गांव वाले विरोध कर रहे हैं.

मैदानगढ़ी के तालाब को खाली कराने में जुटी दिल्ली पुलिस
मैदानगढ़ी के तालाब को खाली कराने में जुटी दिल्ली पुलिस

By

Published : Nov 20, 2022, 8:51 PM IST

नई दिल्ली : श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha murder case) मामले में एक और नई जानकारी सामने आई है. छतरपुर स्थित एक प्राचीन तालाब में श्रद्धा का सिर डाले जाने की आशंका के बीच दिल्ली पुलिस, MCD की मदद से तालाब से पानी निकालने में लगी है. हालांकि यह तालाब डीडीए के अधीन आता है. तालाब सूखने के बाद ही श्रद्धा के गायब सिर की गुत्थी सुलझ सकेगी. लेकिन तावाब का पानी निकाले जाने का गांव वाले विरोध कर रहे हैं.

तस्वीर साउथ दिल्ली के छतरपुर इलाके के एक प्राचीन तालाब की है. आप देख सकते हैं कि यहां पुलिस की टीम तैनात है. एमसीडी की गाड़ियां तालाब से लगातार पानी निकालने में जुटी हैं. यहां के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट का कहना है कि इस तालाब से आसपास के 10 से 15 ट्यूबवेल को पानी मिलता है. अगर इसे खाली करवा दिया जाएगा, तो बहुत बड़ी समस्या आ जाएगी. यहां पशु, पक्षी भी पानी पीने के लिए आते हैं और अपनी प्यास बुझाते हैं. इसके लिए पुलिस प्रशासन को कुछ और इंतजाम करना चहिए. गोताखोरों की मदद से सिर को ढूंढ़ना चाहिए.

मैदानगढ़ी के तालाब को खाली कराने में जुटी दिल्ली पुलिस

ये भी पढ़ें :Shraddha Murder case: आरोपी आफताब का एक और CCTV फुटेज सामने आया


बता दें कि मैदानगढ़ी गांव का यह एक प्राचीन तालाब है. यह करीब दो एकड़ मे फैला हुआ है और काफी गहरा है. एक तरफ से ये मेहरौली के जंगलों से घिरा हुआ है तो दूसरी तरफ छतरपुर एन्क्लेव और मैदानगढ़ी गांव है. गांव के लोगों का कहना है कि दिल्ली जल बोर्ड के 15-20 ट्यूबवेल मैदानगढ़ी गांव में लगे हैं, जिससे गांव में जल आपूर्ति होती है. इसमें से पानी निकाल देने से गांव में जल संकट पैदा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें :Shraddha Murder Case: दिल्ली पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, गुरुग्राम के जंगल से काला बैग बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details