नई दिल्ली:नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में जब राहुल गांधी से पूछताछ कर रही थी. कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी अकबर रोड स्थित मुख्यालय की ओर रवाना हुए, लेकिन जैसे ही वे सभी इंडिया गेट सर्कल में पहुंचे, वहां पहले से तैनात है सुरक्षाबलों ने किसी को भी अकबर रोड की तरफ जाने नहीं दिया.
नतीजा वहां पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी, यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंट श्रीनिवास अन्य पदाधिकारियों को पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया और अलग-अलग पुलिस स्टेशन तक भेज दिया. पुलिस हिरासत में लिए गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, दीपेंद्र हुड्डा, रंजीत रंजन समेत अन्य शामिल थे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी को जिस तरह पुलिस ने घेरकर, घसीटकर कर बस में बिठाया, तमाम कार्यकर्ता वहां नारा लगाने लगे कि भाजपा जब-जब डरती है पुलिस फोर्स को आगे करती है. उन्होंने कहा कि हमारे शांतिपूर्ण सत्याग्रह को भाजपा की गुंडा पुलिस बर्बरता से रोकना चाह रही है. भाजपा की पुलिस किस तरह से हमारे साथ दुर्व्यवहार कर रही है अब यह सत्याग्रह अंतिम सांस तक जारी रहेगा.