नई दिल्ली : केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता राजधानी दिल्ली में सुबह से विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने इनको प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी. इसके बावजूद आज बड़ी संख्या में शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे और गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब से संसद मार्ग तक विरोध-मार्च निकाला. प्रदर्शन में सुखबीर सिंह बादल, हरसिमरत कौर सहित कई नेता एवं समर्थक शामिल हुए.
प्रदर्शन कर रहे लोग संसद मार्ग के बाहर बने दमकल केंद्र पहुंचे. उन्हें बेरिकेड से रोक दिया गया. यहां पर शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया. इस दौरान सुखबीर सिंह बादल ने लोगों से प्रदर्शन के दौरान हंगामा नहीं करने और बेरिकेड नहीं तोड़ने की अपील की.
शिरोमणि अकाली दल धरना प्रदर्शन
इस दौरान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अगर पंजाब में उनकी सरकार बनेगी तो पंजाब में यह तीनों काले कानून लागू नहीं होंगे. इस दौरान बादल ने केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण हुआ है. जानकारी के मुताबिक हरसिमरत कौर और सुखबीर सिंह बादल ने सांकेतिक गिरफ्तारी दी है. इसके साथ ही धरना-प्रदर्शन समाप्त हो चुका है.
शिरोमणि अकाली दल धरना प्रदर्शन
पढ़ें :किसान आंदोलन: पुलिस ने बंद किया झाड़ोदा कलां बॉर्डर, इन मार्गों का न करें प्रयोग
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने तीनों कृषि कानूनों के एक साल पूरा होने के विरोध में आज संसद भवन तक मार्च करने का ऐलान किया था. इसके लिए गुरुद्वारा रकाबगंज पर एकत्रित होने की अपील की थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी. पुलिस का कहना है कि दिल्ली में डीडीएमए में एक्ट लगा हुआ है और कोविड-19 के चलते प्रदर्शन करने या लोगों को इकट्ठा करने की अनुमति नहीं है. इस बात से अवगत करा दिया गया था. इसके बावजूद लोग यहां पर एकत्रित होते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी.
शिरोमणि अकाली दल के मार्च को दिल्ली पुलिस ने नहीं दी परमिशन