नई दिल्ली :दिल्ली केरोहिणी कोर्ट में विचाराधीन कैदी जितेंद्र गोगी की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नवीन डबास उर्फ बाली को दो दिन की रिमांड पर लिया है. वह कई वर्षों से जेल में बंद है. अदालत की अनुमति के बाद, पुलिस उसे हत्याकांड में पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लेकर गई है. इस मामले में, अगर उसे गिरफ्तार गया, तो यह चौथी गिरफ्तारी हो सकती है. इससे पूर्व सुनील मान उर्फ टिल्लू, उमंग और विनय मोटा की गिरफ्तारी हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार, बीते 24 सितंबर को रोहिणी कोर्ट संख्या-207 में टिल्लू गैंग के शूटरों ने गोगी की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मार गिराया था. स्पेशल सेल ने मामले की छानबीन के दौरान साजिश में शामिल उमंग और नवीन मोटा को गिरफ्तार किया था. उन्होंने यह खुलासा किया था कि मंडोली जेल में बंद सुनील उर्फ टिल्लू ने इस हत्याकांड के लिए पूरी साजिश रची है. इसके बाद पुलिस टीम ने जेल में बंद टिल्लू को गिरफ्तार किया था.