नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 25 वर्षीय रिंकू शर्मा की हत्या के मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम ने दीन मोहम्मद (40), दिलशान (22), फैयाज (21) और फैजान (21) को गिरफ्तार किया है. ये सभी मंगोलपुरी के निवासी हैं. पुलिस ने कहा कि शर्मा की हत्या के मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
रिंकू शर्मा हत्या मामले में 4 और आरोपी गिरफ्तार - रिंकू शर्मा हत्या
दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा की हत्या करने वाले आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हो, लेकिन रिंकू की मौत का दर्द परिजनों को सता रहा है. वहीं, पीड़ित परिजनों का दुख बांटने के लिए राजनीतिक पार्टी के नेता हर रोज रिंकू शर्मा के घर पहुंच कर पीड़ित परिजन से मिल रहे हैं.
अतिरिक्त पीआरओ (दिल्ली पुलिस) अनिल मित्तल ने कहा कि साक्ष्यों की जांच करने और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने के बाद, मामले की जांच कर रही अपराध शाखा की टीम ने चार और लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया, जिसमें वे शर्मा पर हमला करते देखे गए थे.
पुलिस ने कहा था कि 10 फरवरी की रात, शर्मा और आरोपी रोहिणी में एक जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए थे और इस दौरान उनके बीच हुए झगड़े के बाद यह घटना हुई.