नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चार से पांच लोग एक युवक के साथ मारपीट कर उसे कार में ले जाते दिख रहे हैं. ये वीडियो चार जून का बताया जा रहा है. इसे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में बनाया गया है.
दरअसल, चार जून को घर से आइसक्रीम खाने निकला अजीत अचानक लापता हो गया. वह न्यू अशोक नगर में रहता है. काफी तलाशने के बाद 14 जून को परिजनों ने लापता अजित की गुमशुदगी की रिपोर्ट न्यू अशोक नगर थाने में दर्ज कराई, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब यह वीडियो सामने आया है, जिसमें मोनू नाम का पुलिसकर्मी अजित के साथ मारपीट करता नजर आ रहा है. साथ ही अजित को जबरन कार में बिठा कर ले जाता भी दिख रहा है.
वीडियो सामने आने के बाद न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने मोनू नाम के कॉन्स्टेबल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. सूत्रों की मानें तो कांस्टेबल मोनू ने पूछताछ में बताया कि मारपीट से गाड़ी में ही अजीत की मौत हो गई थी. इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर शव को गाजियाबाद के नहर में फेंक दिया. मोनू पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाने में तैनात है.