नई दिल्ली : सफदरजंग इलाके में रुपये लेनदेन को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में तैनात एक कांस्टेबल ने हरियाणा पुलिस (Haryana Police) के सब इंस्पेक्टर को गोली मार दी. सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. यह मामला आज सुबह आठ बजे के आसपास हुआ है. डीसीपी गौरव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
कॉन्स्टेबल ने एसआई की गोली मारकर हत्या की - कांस्टेबल ने सब-इंस्पेक्टर को गोली
दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि एक सब इंस्पेक्टर को जान गंवानी पड़ी. वहीं, आरोपी भी कोई बदमाश नहीं, बल्कि दिल्ली पुलिस का जवान है.
गोली से उड़ाया
पढ़ें :हाई अलर्ट: दिल्ली में आतंकी हमले की सूचना के बाद सुरक्षा चाक चौबंद
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान वीरेंद्र के रूप में हुई है. वह रोहतक का रहने वाला था. उसके सिर पर गोली मारी गई है. वह हरियाणा पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर था. वह पिछले पांच-छह दिनों से साले के साथ कृष्णा नगर में रह रहा था. वहीं, आरोपी कांस्टेबल विक्रम दिल्ली पुलिस में तैनात है. उसकी पोस्टिंग साउथ-ईस्ट जिले के ग्रेटर कैलाश थाने में है.