नई दिल्ली: दिल्ली के सब्जी मंडी थाने में तैनात कॉन्स्टेबल मनीष मीणा ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर किसान आंदोलन समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट करते हुए निशाना साधा है. इस पर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल मनीष मीणा को बर्खास्त कर दिया है.
मनीष मीणा ने अपने पोस्ट में किसानों के पक्ष में लिखा था कि, 'किसान विरोधी पार्टियों को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है, आंदोलन को कुचलने में असफल हो गए तो अब किसानों को कुचल रहे हैं, अरे भाइयों वह मंत्री हिस्ट्रीशीटर बताया गया है और फिर तो गाड़ी चढ़ेगी ही.'
दिल्ली पुलिस की ओर से जांच में पाया गया कि यह पोस्ट आरोपी कॉन्स्टेबल ने अपने फेसबुक और ट्विटर एकाउंट पर लिखा था. इससे संबंधित एक शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को मिली. विभाग की ओर से पूरी तरह से तथ्यों की जांच करते हुए दिल्ली पुलिस ने पाया कि यह पोस्ट सब्जी मंडी थाने में तैनात कांस्टेबल मनीष मीणा की ओर से लिखा गया है. और यह पोस्ट किसान आंदोलन के पक्ष में है.
ये भी पढ़े-एक तो कोरोना ऊपर से डेंगू, दिल्ली में लगातार बढ़ रहे मामले
इस मामले में आरोपी कांस्टेबल पर कार्रवाई करते हुए उसे सर्विस से बर्खास्त कर दिया गया है. मामले की जांच उत्तरी जिले की एडिशनल डीसीपी अनिता राय को सौंपी गई थी और आरोप सही पाए जाने पर मनीष मीणा पर कार्रवाई की गई है. इस पूरे मामले में दिल्ली के अधिकारी से बात की गई उनका कहना है कि आरोपी दिल्ली पुलिस विभाग से ही है और अधिकारियों ने विभागीय कार्रवाई करते हुए सर्विस से बर्खास्त कर दिया है.