दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kanjhawala Death Case: 800 पन्नों की चार्जशीट दायर करेगी दिल्ली पुलिस - दिल्ली पुलिस

कंझावला हिट एंड रन केस मामले में दिल्ली पुलिस 7 आरोपितों को खिलाफ रोहिणी कोर्ट में चार्जशीट दायर करने वाली है. पिछली सुनवाई के वक्त कोर्ट ने पुलिस को चार्जशीट दाखिल करने के आदेश दिए थे.

delhi news
कंझावला हिट एंड रन मामला

By

Published : Apr 1, 2023, 3:05 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 5:05 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के कंझावला हिट एंड रन केस मामले में शनिवार का दिन काफी अहम माना जा रहा है. इस मामले में शनिवार को दिल्ली पुलिस की तरफ से की जाने वाली चार्जशीट एक बहुत बड़ा विषय माना जा रहा है. बाहरी दिल्ली की सुल्तानपुरी पुलिस ने इस मामले में लगभग 800 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है. इस चार्जशीट में लगभग 120 गवाहों का हवाला दिया गया है. चार्जशीट में जांच के दौरान एकत्रित किए गए साक्ष्य को भी बहुत बड़ा आधार बनाया गया है.

पुलिस द्वारा तैयार की गई इस चार्जशीट में अमित खन्ना को आरोपी नंबर एक बनाया गया है, उसके बाद कृष्ण, मिथुन, मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अंकुश और आशुतोष का नाम शामिल किया गया है. बाहरी दिल्ली पुलिस के उपायुक्त हरेंद्र सिंह के अनुसार आरोपियों में शामिल दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मनोज और मिथुन न्यायिक हिरासत में हैं. जबकि आशुतोष और अंकुश खन्ना अभी अदालत से जमानत पर हैं. चार्जशीट के मुताबिक पुलिस ने अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल पर आईपीसी की धारा 201/212/182/34/120बी के साथ 302 के तहत भी आरोप तय किए हैं. जबकि अन्य आरोपियों पर 201/212/182/34/120बी के तहत आरोपपत्र तैयार किया है.

ये भी पढ़ें:Delhi Liquor Scam: दलीलें काम न आने पर मुश्किल में सिसोदिया, अब HC का दरवाजा खटखटाएगी AAP

गौरतलब है कि नए साल के आगमन पर राजधानी दिल्ली में इंसानियत को शर्मसार करते हुए दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था. दिल्ली के कंझावला इलाके में एक युवती का शव मिला था, जिसने हर किसी के होश फाख्ता कर दिए थे. पुलिस इस मामले में अलग-अलग पहलुओं से जांच में जुटी हुई थी. ऐसे में अब तमाम बिंदुओं को देखते हुए पुलिस ने अब ये आरोपपत्र तैयार किया है. हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस इस मामले में हल्की धाराओं के तहत कार्यवाही कर रही थी, लेकिन परिजनों के आक्रोश और गृह मंत्रालय के दखल के बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा 302 को जोड़ा था. ऐसे में अब देखना यह होगा कि दिल्ली पुलिस द्वारा तैयार किया गया यह आरोप पत्र मृतक अंजली के परिजनों को न्याय दिलाने में कितना कारगर साबित होती है.

ये भी पढ़ें:Navjot Sidhu News : नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई आज, पटियाला जेल के बाहर भारी संख्या में जुटे समर्थक

Last Updated : Apr 1, 2023, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details