दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : नग्न तस्वीरें पोस्ट करने की धमकी देकर जबरन वसूली, दो लोग गिरफ्तार - सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

दिल्ली पुलिस (Delhi Police ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) पर नग्न या मॉर्फ्ड वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करने की धमकी देकर लोगों से कथित तौर पर जबरन वसूली करने के आरोप में राजस्थान से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

दो लोग गिरफ्तार
दो लोग गिरफ्तार

By

Published : Sep 17, 2021, 5:39 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस (Delhi Police ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) पर नग्न या मॉर्फ्ड वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करने की धमकी देकर लोगों से कथित तौर पर जबरन वसूली करने के आरोप में राजस्थान से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

रोहिणी के पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) प्रणव तयाल (Pranav Tayal) ने बताया कि राजस्थान के भरतपुर जिले (Rajasthan's Bharatpur district) के मेवात इलाके के रहने वाले आरोपी जाहुल (25) और मिनाज (23) ने अब तक 250 से ज्यादा लोगों से रंगदारी वसूली की है.

इस साल जुलाई में बेगमपुर पुलिस स्टेशन (Begamupur Police Station) में दिल्ली के एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर यह गिरफ्तारियां की गईं.

प्राथमिकी के अनुसार शिकायतकर्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली थी. अधिकारी ने कहा कि उन्होंने अपने कॉनटेक्ट नंबरों का आदान-प्रदान (exchanged their contact number) किया और व्हाट्सएप पर चैट करना शुरू कर दिया.

व्हाट्सएप पर चैट करते हुए महिला ने शिकायतकर्ता को यौन कृत्य ( sexual act) करने के लिए उकसाया, जो उसके द्वारा रिकॉर्ड किया गया. इसके बाद महिला ने उसे धमकाना शुरू कर दिया और वीडियो को डिलीट करने के लिए 15,000 रुपये देने को कहा.

जब शिकायतकर्ता ने उक्त राशि का भुगतान किया, तो उसे एक अन्य व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को दुर्गापुरी के साइबर सेल अधिकारी (cyber cell officer ) होने का दावा किया था. उस व्यक्ति ने उसे यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया साइट्स से अश्लील वीडियो डिलीट करने के लिए कहा.

जब शिकायतकर्ता ने वीडियो पोस्ट करने के लिए कथित तौर पर यूटुबर से संपर्क किया, तो उसने भी शिकायतकर्ता से वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (video streaming platform) से वीडियो को हटाने के लिए एक राशि की मांग की.

पढ़ें- मध्य प्रदेश: अदालत ने OBC कोटा आदेश पर राज्य सरकार से मांगा जवाब

तयाल ने कहा कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड विश्लेषण और तकनीकी निगरानी (technical surveillance) का उपयोग करते हुए मेवात में छापेमारी की गई और दोनों आरोपियों को वहीं से गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि उनके पास से रंगदारी मांगने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details