दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पोर्न देखने वाले इंटरनेट यूजर्स को फर्जी नोटिस भेजकर ठगी, तीन गिरफ्तार - साइबर क्राइम

दिल्ली में इंटरनेट यूजर्स को फर्जी नोटिस भेजकर ठगने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी इंटरनेट यूजर्स को पोर्न देखने को लेकर फर्जी नोटिस भेजकर धमकी देते थे और उनसे 3000 रुपये वसूलते थे.

इंटरनेट यूजर्स को फर्जी नोटिस
इंटरनेट यूजर्स को फर्जी नोटिस

By

Published : Jul 26, 2021, 1:02 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 1:44 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के CyPAD (Cyber Preventation Awareness Detection) ने इंटरनेट यूजर्स को फर्जी नोटिस भेजने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी इंटरनेट यूजर्स को पोर्न देखने को लेकर फर्जी नोटिस भेजकर धमकी देते थे और उनसे 3000 रुपये वसूलते थे.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इस तरह एक हजार से ज्यादा लोगों को ठगा. इनके कई खातों में 30-40 लाख रुपये के लेनदेन का पता चला है.

शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस के CyPAD ने आरोपियों को ट्रैस किया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

क्या है CyPAD
साइबर प्रिवेंशन अवेयरनेस डिटेक्शन (CyPAD) दिल्ली पुलिस की नोडल साइबर क्राइम यूनिट है, जो साइबर अपराध के सभी जटिल और संवेदनशील मामलों को संभालता है, जिसमें पीड़ित महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

CyPAD एक अत्याधुनिक साइबर लैब से लैस है, जिसे अब NCFL (नेशनल साइबर फॉरेंसिक लैब) के रूप में जाना जाता है, जिसमें साइबर फॉरेंसिक क्षमताएं होती हैं, जैसे हार्ड डिस्क और मोबाइल फोन से डिलीट किए गए डेटा को निकालना.

यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी रैकेट में शामिल दो लोग गिरफ्तार

CyPAD वीडियो, शॉर्ट फिल्म लघु फिल्मों व अन्य माध्यमों से दिल्ली पुलिस के साइबर सुरक्षा जागरुकता अभियान का भी जिम्मा संभाल रहा है और नियमित रूप से दिल्ली भर के स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों के लिए जागरूकता कार्यशाला आयोजित करता है.

Last Updated : Jul 26, 2021, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details