नई दिल्ली:सागर धनखड़ हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस आज पकड़े गए आरोपी को रोहिणी कोर्ट में पेश करेंगी. इससे पहले दिल्ली पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश कर चुकी है. अभी तक सभी आरोपी जेल में है.
पुलिस हिरासत में है सुशील कुमार
26 मई को कोर्ट ने इन आरोपियों को चार दिनों की पुलिस हिरासत (Police Custody) में भेजा था और 29 मई को कोर्ट ने सुशील कुमार (Sushil Kumar) और अजय कुमार (Ajay Kumar) को चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था. 23 मई को कोर्ट ने सुशील कुमार व अजय को छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था. दिल्ली पुलिस की ओर से अतुल श्रीवास्तव (Atul Shriwastav) ने कहा था, कि इस मामले में एक व्यक्ति की मौत हुई है, और चार लोग घायल हुए है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है.
आपको बता दें सागर हत्या कांड मामले में 23 मई को दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार को किया गिरफ्तार
सागर पहलवान खिलाड़ी की मौत सुशील कुमार ने की थी. वहा राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी (National Level Player) था. 23 मई को सुबह दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar) को मुंडका से गिरफ्तार किया था. रोहिणी कोर्ट ने पिछले 15 मई को सुशील पहलवान समेत नौ आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट (Non Bailable Warrant ) जारी किया था. दिल्ली पुलिस ने सुशील पहलवान पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी. सुशील पहलवान पर रेसलर सागर (Wrestler Sagar) की हत्या का आरोप साबित हुआ है.