दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सागर हत्याकांडः पहलवान सुशील कुमार दिल्ली से गिरफ्तार, एक साथी भी अरेस्ट - सागर पहलवान मर्डर केस

सागर पहलवान मर्डर केस में फरार चल रहे पहलवान सुशील कुमार 18 दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार शाम को पंजाब में सरेंडर करने की खबरें आईं थी, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की थी. रविवार को सुशील कुमार को उसके साथी के साथ दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया.

पहलवान सुशील कुमार दिल्ली से गिरफ्तार
पहलवान सुशील कुमार दिल्ली से गिरफ्तार

By

Published : May 23, 2021, 10:04 AM IST

Updated : May 23, 2021, 12:06 PM IST

नई दिल्ली: सागर पहलवान की हत्या के मामले में फरार पहलवान सुशील कुमार को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को उसे उसके साथी संग दिल्ली में धर दबोचा है. यह जानकारी स्पेशल सेल के स्पेशल एसपी नीरज ठाकुर ने दी.

पहलवान सुशील कुमार दिल्ली से गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, 18 दिन से फरार चल रहे सागर हत्याकांड के आरोपी पहलवान सुशील कुमार को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. सुशील की गिरफ्तार मुंडका से हुई है. उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने सुशील के साथी अजय को भी गिरफ्तार कर लिया है. उस पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. सुशील को गिरफ्तार करने वाली स्पेशल सेल की टीम में इंस्पेक्टर शिव कुमार, इंस्पेक्टर करमबीर थे, जिन्हें ACP अतर सिंह लीड कर रहे थे.

स्पेशल सेल की टीम ने की कार्रवाई

स्पेशल सेल से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल सेल साउदर्न रेंज के इंस्पेक्टर शिवकुमार को यह सूचना मिली की सुशील कुमार अपने सहयोगी के साथ मुंडका इलाके में छिपा हुआ है, जिसके बाद एसीपी अतर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिवकुमार और कर्मवीर की टीम ने मुंडका इलाके से हत्या के मामले में फरार चल रहे ओलंपियन सुशील कुमार और उसके सहयोगी अजय को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंःगुजरात: लॉकडाउन में छूट, 15 हजार महिलाओं ने कराई पार्लर में एडवांस बुकिंग, बिना मास्क घूम रहे लोग

बता दें कि, बीते 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम पर सागर पहलवान एवं उसके दो साथियों अमित और सोनू महाल को पीटा गया था. इसकी वजह से अस्पताल में सागर की मौत हो गई थी. इस घटना को लेकर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. FIR दर्ज होने के बाद से ही सुशील पहलवान फरार चल रहा है. उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है और रोहिणी कोर्ट से उसकी अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है. उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित है.

फ्लैट खाली करने के विवाद में हुई हत्या

वारदात से कुछ दिन पहले सागर से सुशील पहलवान का विवाद हो गया. इस पर सुशील ने सागर को तुरंत अपना फ्लैट खाली करने के लिए कहा था. सागर ने तुरंत फ्लैट खाली करने से इनकार कर दिया. इस बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई. बीते 4 मई को इस मामले को सुलझाने के लिए सागर एवं उसके दो साथियों को छत्रसाल स्टेडियम पर जबरन लाया गया, जहां सुशील कुछ अन्य पहलवानों के साथ मौजूद था. उनके पास दोनाली बंदूक भी थी.

आरोप है कि यहां पर सुशील एवं उसके साथियों ने सागर, अमित और सोनू को जमकर पीटा. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो वहां से घायलों को छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए, लेकिन एक आरोपी प्रिंस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ देर बाद सागर ने दम तोड़ दिया.

Last Updated : May 23, 2021, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details