दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mukherjee Nagar Fire Case: दिल्ली पुलिस ने कोचिंग संचालक सहित दो को किया गिरफ्तार, हाईकोर्ट ने दो सप्ताह में मांगा जवाब - दिल्ली हाईकोर्ट

मुखर्जी नगर अगलगी कांड में दिल्ली पुलिस ने कोचिंग संचालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 12 छात्रों और 4 कोचिंग स्टाफ का बयान भी दर्ज किया है. वहीं, सुबह दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लिया और दो सप्ताह में दिल्ली फायर सर्विसेज, दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और एमसीडी को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया.

d
d

By

Published : Jun 16, 2023, 9:22 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 9:38 PM IST

नई दिल्ली: मुखर्जी नगर स्थित संस्कृति आईएएस कोचिंग में गुरुवार को लगी आग के मामले में दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच कर रही पुलिस ने इस मामले में 12 छात्रों और 4 स्टाफ के बयान दर्ज किए हैं. वहीं, दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुखर्जी नगर निवासी शिवेश मिश्रा और मॉडल टाउन निवासी श्यामसुंदर भारती के रूप में हुई है. गिरफ्तार करने के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है.

हालांकि, इस बारे में कोचिंग संचालक श्यामसुंदर भारती से संपर्क किया गया तो उनके कार्यालय के कर्मचारी ने बताया कि जिस बिल्डिंग में आग लगी थी उसके पास फ्लोर पर भारती का ऑफिस है. कर्मचारी ने बताया कि बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर में आग लगी थी, जिसकी लपटें ऊपर तक चली गई थी. श्यामसुंदर भारती सामने वाली बिल्डिंग में मैथ की क्लास चलाते हैं.

ये भी पढ़ेंः कोचिंग में आग की घटना पर दिल्ली सरकार और MCD को हाई कोर्ट का नोटिस, दो हफ्ते में मांगा जवाब

दिल्ली हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञानः वहीं, शुक्रवार सुबह इस मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया. कोर्ट ने दिल्ली फायर सर्विसेज, दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और एमसीडी को नोटिस जारी कर ऐसी अन्य इमारतों के फायर ऑडिट करने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट ने तीनों निकायों को मामले में दो हफ्ते में जवाब देने को कहा है. साथ ही कहा है कि फायर सर्विस अथॉरिटीज देखेगी कि ऐसी इमारतों में फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट है या नहीं. अगली सुनवाई तीन जुलाई को चीफ जस्टिस की कोर्ट करेगी.

ये भी पढ़ेंः Mukherjee Nagar: बिना पंजीकरण अवैध तरीके से चल रहे कई कोचिंग सेंटर, सुरक्षा मानकों का नहीं रखते ध्यान

60 स्टूडेंट्स हुए थे घायलः गौरतलब है कि बुधवार यानी 14 जून को मुखर्जी नगर स्थित संस्कृति आईएएस कोचिंग में आग लग गई थी. आग के कारण पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया था. घबराकर कई बच्चे बिल्डिंग से उतरने के प्रयास में गिरकर घायल हो गए थे. करीब 60 बच्चे घायल हुए थे. इस मामले में जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को तभी पता चला है कि क्षेत्र में स्थित कई कोचिंग में फायर एनओसी तक नहीं है. घटना से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

Last Updated : Jun 16, 2023, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details