नई दिल्ली :पाकिस्तान बेस्ड टेरर मॉड्यूल के तीन अन्य आतंकियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. यह तीनों गिरफ्तारी यूपी एटीएस की मदद से उत्तर प्रदेश से की गई हैं. फिलहाल इन तीनों को दिल्ली लाया जा रहा है जहां उनसे पूरी साजिश को लेकर पूछताछ की जाएगी.
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को राजस्थान दिल्ली और यूपी से आधा दर्जन आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इस पूरे ऑपरेशन में यूपी एटीएस की मदद भी ली गई थी. बुधवार को यूपी एटीएस ने तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान रायबरेली निवासी जमीन, प्रयागराज निवासी इम्तियाज और यूपी निवासी मोहम्मद ताहिर उर्फ मदनी के रूप में हुई है.
पढ़ें :-दिल्ली: कोर्ट ने सभी छह संदिग्ध आतंकियों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
इन तीनों को स्पेशल सेल के हवाले कर दिया है जो पूरे मामले की जांच कर रही है. स्पेशल सेल उनकी भूमिका को लेकर पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को आधा दर्जन आतंकियों को गिरफ्तार किया था जिनमें से 2 आतंकी पाकिस्तान जाकर 15 दिन की ट्रेनिंग लेकर आए थे. यह लोग देश के कई राज्यों में त्योहार के समय ब्लास्ट करने की साजिश रच रहे थे. लेकिन इसकी भनक भारत की खुफिया एजेंसी को लग गई और उसकी मदद से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. फिलहाल अदालत के समक्ष पेश कर इन सभी को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.