नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर से इंटरनेशनल लेवल पर अभियान चलाकर सात समंदर पार से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस बार दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने भारत की सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई), अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) और इंटरपोल के साथ मिलकर अभियान चलाया और चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इन चारों ने भारत और अमेरिका समेत कई देशों के सैकड़ों लोगों से अरबों रुपये की ठगी की है. यह साइबर ठग भारत और युगांडा में रहकर गैंग चलाते थे. पुलिस को पता चला है कि यह लोग जगह-जगह पर कॉल सेंटर खोल कर वहां से कॉलिंग करके लोगों को अपने जाल में फंसाते थे.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, ये लोग खुद को डीईए एजेंट के रूप में प्रस्तुत करते थे और लोगों से ठगी करते थे. ये किसी को विदेश भेजने के नाम पर तो किसी को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर तो किसी को इंग्लैंड और अमेरिका जैसे देशों की नागरिकता दिलाने के नाम पर लाखों रुपए वसूलते थे. मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को पता चला है कि ये लोग भारत और युगांडा में कई जगह अपने कॉल सेंटर के जरिए लोगों को ठगते थे. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने अरबों रुपये के ठगी के मामलों को उजागर किया है.