नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान (Asif Mohammad Khan arrested) को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है. आसिफ मोहम्मद खान पर एमसीडी कर्मचारियों (MCD staff video) के साथ कथित तौर पर मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सेंट्रल जोन के एमसीडी के इंस्पेक्टर रामकिशोर ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि आसिफ मोहम्मद खान ने एमसीडी स्टाफ के साथ गाली गलौज और दुर्व्यवहार किया है और सरकारी काम में बाधा पहुंचाई है. इसके बाद पुलिस ने शाहीन बाग थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.
बीते दिनों पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान का शाहीन बाग इलाके में एमसीडी कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था, वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान द्वारा बैनर पोस्टर उतारने को लेकर कथित एमसीडी कर्मचारियों के साथ बदसलूकी और उनको मुर्गा बनवाया जा रहा है.