दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

93 करोड़ से ज्यादा के गबन के मामले में ट्रेडिंग कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ितों ने बताया कि 2019 में आरोपी ने उनके अनाधिकृत रूप से साढ़े तीन करोड़ रुपये के शेयर्स गिरवी रख कर पैसों को हड़प लिया था. सेबी ने अपने जांच में 93 करोड़ 31 लाख रुपये का गबन का खुलासा किया.

ट्रेडिंग कंपनी का एक डायरेक्टर गिरफ्तार
ट्रेडिंग कंपनी का एक डायरेक्टर गिरफ्तार

By

Published : Aug 10, 2021, 10:43 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा ने 93 करोड़ 31 लाख रुपये गबन के मामले में गुजरात के वडोदरा निवासी मुरगेश देवाश्रयी को गिरफ्तार किया है. मुरगेश कोलकाता की ट्रेडिंग कंपनी बीआरच वेल्थ क्रिएटर्स के एक डायरेक्टर हैं. अपने सहयोगियों के साथ मिलकर निवेशकों के शेयर्स और सिक्योरिटी को बैंकों के पास गिरवी रखकर 93 करोड़ से ज्यादा की रकम का गबन करने का उनपर आरोप है.

मामले की जांच में जुटी ईओडब्ल्यू के एसआई रितेश राज, एसआई रामकेश, कॉन्स्टेबल अनुज और उनकी टीम ने टेक्निकल सर्विलांस से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी कर वडोदरा से आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें :लालकिला हिंसा मामले के आरोपी की गिरफ्तारी पर लगी रोक

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ितों ने बताया कि 2019 में आरोपी ने उनके अनाधिकृत रूप से साढ़े तीन करोड़ रुपये के शेयर्स गिरवी रख कर पैसों को हड़प लिया था. सेबी ने अपने जांच में 93 करोड़ 31 लाख रुपये का गबन का खुलासा किया. साथ ही उसके बनाये सर्कुलर और रेगुलेशन का उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जिसके बाद कंपनी पर बैन लगाते हुए उसके एसेट्स को जब्त कर लिया है.

जांच के दौरान शेयर्स के गिरवी रखने के चेन का पता लगाया गया जिसमें बैंकों द्वारा ओवर ड्राफ्ट की फैसिलिटी लेने के लिए कंपनी ने निवेशकों के शेयर्स को अनाधिकृत रूप से गिरवी रखे. उसके बाद उन पैसों को व्यक्तिगत इस्तेमाल में लाया गया.

पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details