दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जासूसी के मामले में दिल्ली पुलिस ने चीनी महिला को किया गिरफ्तार - Crime news in Delhi NCR

दिल्ली पुलिस ने जासूसी के संदेह में (Chinese spy women arrested) एक चीनी महिला डोलमा लामा को मजनू का टीला इलाके से गिरफ्तार किया है. महिला नेपाल की राजधानी काठमांडू की रहने वाली है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम मामले की पड़ताल कर रही है.

जासूसी के मामले में दिल्ली पुलिस ने चीनी महिला को किया गिरफ्तार
जासूसी के मामले में दिल्ली पुलिस ने चीनी महिला को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 21, 2022, 8:55 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने जासूसी के संदेह में एक चीनी (Chinese spy women arrested) महिला को मजनू का टीला इलाके की बुद्धिस्ट शरणार्थी बस्ती से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शक के आधार पर महिला के दस्तावेजों की पड़ताल की. पुलिस ने पाया कि महिला के पहचान पत्र पर उसका नाम डोलमा लामा लिखा हुआ है ओर वह नेपाल की राजधानी काठमांडू की रहने वाली है.

सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला साल 2019 से मजनू का टीला स्थित तिब्बती शरणार्थी कॉलोनी में रह रही थी. यह इलाका बुद्धिस्ट शरणार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है और यहां पर बड़ी संख्या बुद्धिस्ट शरणार्थी रहते हैं, जिसका फायदा उठाकर यह महिला भी यहां अपनी पहचान बदलकर रह रही थी. महिला बौद्ध भिक्षुओं के पारंपरिक गहरे रंग के लाल वस्त्र पहनती थी और अपने बाल भी छोटे-छोटे कराकर पहचान छिपाए हुई थी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (एसआरआरओ) के साथ मिलकर पुलिस ने उसके जरूरी रिकॉर्ड को खंगाला तो पता चला कि महिला साल 2019 में चीनी पासपोर्ट पर भारत आई थी.

ये भी पढ़ें:ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस को 45 दिन में ही पद से देना पड़ा इस्तीफा

पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसे चीनी की कम्युनिस्ट पार्टी के कुछ नेता मारना चाहते थे, इसीलिए वह अपनी जान बचाकर भारत आई और पिछले दो साल से भारत में रह रही है. महिला को अंग्रेजी, मंदारिन और नेपाली सहित तीन भाषाओं का ज्ञान है.

महिला को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम मामले की पड़ताल कर रही है, साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला ने इस दौरान भारत की किसी भी बड़ी जानकारी को चीन के साथ साझा तो नहीं किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details