नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने जासूसी के संदेह में एक चीनी (Chinese spy women arrested) महिला को मजनू का टीला इलाके की बुद्धिस्ट शरणार्थी बस्ती से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शक के आधार पर महिला के दस्तावेजों की पड़ताल की. पुलिस ने पाया कि महिला के पहचान पत्र पर उसका नाम डोलमा लामा लिखा हुआ है ओर वह नेपाल की राजधानी काठमांडू की रहने वाली है.
सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला साल 2019 से मजनू का टीला स्थित तिब्बती शरणार्थी कॉलोनी में रह रही थी. यह इलाका बुद्धिस्ट शरणार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है और यहां पर बड़ी संख्या बुद्धिस्ट शरणार्थी रहते हैं, जिसका फायदा उठाकर यह महिला भी यहां अपनी पहचान बदलकर रह रही थी. महिला बौद्ध भिक्षुओं के पारंपरिक गहरे रंग के लाल वस्त्र पहनती थी और अपने बाल भी छोटे-छोटे कराकर पहचान छिपाए हुई थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (एसआरआरओ) के साथ मिलकर पुलिस ने उसके जरूरी रिकॉर्ड को खंगाला तो पता चला कि महिला साल 2019 में चीनी पासपोर्ट पर भारत आई थी.