नई दिल्ली : जंतर-मंतर (Jantar Mantar) जाने की मांग पर अड़े किसान नेताओं की पुलिस से बातचीत (Farmer leaders conversation with police) फिर विफल हो गई. यानी बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला. बता दें कि इससे पहले भी किसान नेताओं और पुलिस के बीच बैठक (Meeting between farmer leaders and police) हो चुकी है, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली थी, जिसके बाद आज अलीपुर के एक फार्म हाउस में किसान नेताओं और दिल्ली पुलिस के आलाधिकारियों की बैठक हुई.
11 बजे से दो बजे तक चली बैठक बेनतीजा रही. पुलिस का कहना है कि कोविड-19 के नियमों को ध्यान में देखते हुए किसानों को दिल्ली में प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई, लेकिन उसके बावजूद किसान अपनी घोषणा वापस लेने को तैयार नहीं हैं.