वाराणसी: गुरुवार की रात दिल्ली से पटना जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट को वाराणसी एयरपोर्ट पर डाइवर्ट करने के बाद फ्लाइट के अंदर मौजूद यात्रियों ने काफी हो हल्ला किया. इसका वीडियो कुछ यात्रियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा किया है. इसके बाद इस मामले में स्पाइसजेट के अधिकारियों ने अपना बयान जारी किया कि रात में किसी वजह से पटना एयरपोर्ट को बंद किया गया था जिसकी वजह से दिल्ली से पटना जा रही फ्लाइट को वाराणसी में ही डाइवर्ट करके रोकना पड़ा था, लेकिन कोई ऐसी स्थिति नहीं हुई थी जिससे लोगों को परेशानी हो. आसानी से लोगों को वापस पटना या दिल्ली भेजा गया.
जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट की फ्लाइट नंबर sg471 ने नई दिल्ली एयरपोर्ट से 149 यात्रियों को लेकर पटना के लिए उड़ान भरी थी. इस बारे में स्पाइसजेट के मैनेजर राजेश कुमार सिंह का कहना है कि पटना एयरपोर्ट पर सुधार का काम चल रहा था. इसकी वजह से फ्लाइट को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली थी. इसके बाद उस फ्लाइट को डाइवर्ट कर वाराणसी एयरपोर्ट पर रात को लैंड किया गया था. इस दौरान फ्लाइट में बैठे यात्री देर रात तक फ्लाइट से पटना जाने का इंतजार करते रहे लेकिन जब उन्हें सूचना दी गई कि फ्लाइट से पटना जाना संभव नहीं है. उन्हें सड़क मार्ग से भेजा जाएगा. इस पर यात्रियों ने आपत्ति जताते हुए शोर शराबा किया था, लेकिन रात में फ्लाइट कंपनी की तरफ से 134 यात्रियो को उनके डेस्टिनेशन पर भेजा गया.