दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली से पटना जा रहे विमान को वाराणसी किया गया डायवर्ट, फ्लाइट में यात्रियों का हो हल्ला, Video Viral - वाराणसी की ताजी खबर

दिल्ली से पटना जा रहे विमान को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया. इससे नाराज यात्रियों ने फ्लाइट में शोर-शराबा किया. कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 26, 2023, 10:56 AM IST

वाराणसी: गुरुवार की रात दिल्ली से पटना जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट को वाराणसी एयरपोर्ट पर डाइवर्ट करने के बाद फ्लाइट के अंदर मौजूद यात्रियों ने काफी हो हल्ला किया. इसका वीडियो कुछ यात्रियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा किया है. इसके बाद इस मामले में स्पाइसजेट के अधिकारियों ने अपना बयान जारी किया कि रात में किसी वजह से पटना एयरपोर्ट को बंद किया गया था जिसकी वजह से दिल्ली से पटना जा रही फ्लाइट को वाराणसी में ही डाइवर्ट करके रोकना पड़ा था, लेकिन कोई ऐसी स्थिति नहीं हुई थी जिससे लोगों को परेशानी हो. आसानी से लोगों को वापस पटना या दिल्ली भेजा गया.

जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट की फ्लाइट नंबर sg471 ने नई दिल्ली एयरपोर्ट से 149 यात्रियों को लेकर पटना के लिए उड़ान भरी थी. इस बारे में स्पाइसजेट के मैनेजर राजेश कुमार सिंह का कहना है कि पटना एयरपोर्ट पर सुधार का काम चल रहा था. इसकी वजह से फ्लाइट को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली थी. इसके बाद उस फ्लाइट को डाइवर्ट कर वाराणसी एयरपोर्ट पर रात को लैंड किया गया था. इस दौरान फ्लाइट में बैठे यात्री देर रात तक फ्लाइट से पटना जाने का इंतजार करते रहे लेकिन जब उन्हें सूचना दी गई कि फ्लाइट से पटना जाना संभव नहीं है. उन्हें सड़क मार्ग से भेजा जाएगा. इस पर यात्रियों ने आपत्ति जताते हुए शोर शराबा किया था, लेकिन रात में फ्लाइट कंपनी की तरफ से 134 यात्रियो को उनके डेस्टिनेशन पर भेजा गया.

लगभग 15 से ज्यादा लोगों को दिल्ली वापस भेजा गया. उनके लिए दूसरी फ्लाइट का अरेंजमेंट हुआ था, जिन्हें पटना जाना था उन्हें बस का अरेंजमेंट करके सड़क मार्ग से पटना रवाना किया गया. ऐसी कोई सेटिंग नहीं हुई. जिसकी वजह से हंगामे के हालात बनते लेकिन कुछ लोगों ने फ्लाइट के अंदर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इस बारे में स्पाइसजैट के मैनेजर राजेश कुमार सिंह का कहना है कि पटना एयरपोर्ट के रन वे पर कुछ काम चल रहा था जिसकी वजह से दिल्ली से पटना जा रही फ्लाइट को बनारस में ही रोका गया था. यात्रियों को बिना किसी परेशानी के वापस पटना और दिल्ली भेजा गया कुछ यात्रियों को दिक्कत हुई थी तो उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया, लेकिन सब कुछ बहुत ही अच्छे तरीके से हुआ है. कोई परेशानी किसी को नहीं उठानी पड़ी है.

ये भी पढ़ेंः गोंडा में प्रधान की दिनदहाड़े हत्या, बदमाश ने पहले छुए पैर फिर गोली मारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details