दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिला की प्रक्रिया शूरू, सात जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन - Delhi nursery admissions

राष्ट्रीय राजधानी के करीब 1800 निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया (process of nursery admissions ) आज से शुरू हो गई है. आवेदन प्रक्रिया सात जनवरी को समाप्त होगी.

concept image
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Dec 15, 2021, 2:02 AM IST

Updated : Dec 15, 2021, 2:21 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के निजी स्कूलों में नर्सरी कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई. नर्सरी कक्षा में दाखिला लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि सात जनवरी है.

शिक्षा निदेशालय ने पिछले महीने ही दाखिला प्रक्रिया कार्यक्रम को अधिसूचित किया था.

कोविड-19 महामारी के कारण पिछली बार नर्सरी दाखिला की प्रक्रिया फरवरी में ही शुरू हो सकी थी.

शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दाखिला के लिए चयनित बच्चों की पहली सूची चार फरवरी को, उसके बाद 21 फरवरी को दूसरी सूची जबकि सीटों के शेष रह जाने पर 15 मार्च को संभवत: अंतिम सूची जारी की जाएगी. दाखिले की पूरी प्रक्रिया 31 मार्च को समाप्त होगी.’’

पढ़ें- मुंबई में पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आज से खुलेंगे स्कूल

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 15, 2021, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details