नई दिल्ली :नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने मंगलवार को घोषणा की थी कि रमजान के महीने में रोजा रखने वाले उसके सभी मुस्लिम कर्मचारी शाम साढ़े चार बजे कार्यालय से घर जा सकते हैं, लेकिन अब NDMC ने इस आदेश को वापस ले लिया है. NDMC के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि हम किसी एक धर्म के विरोध में नहीं हैं. रमजान एक पवित्र महीना है, जिसका हम आदर करते हैं. बहुत सारे लोगों के लिए नवरात्र भी हैं, फिर अन्य धर्मों के लोगों के त्योहार भी हैं. यह पिछले कई सालों से चल रहा था, लेकिन बंद पहली बार हुआ है.
रोजेदारों को जल्द छुट्टी देने वाला आदेश वापस - रोजेदारों को जल्द छुट्टी देने वाला आदेश वापस
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने अपने उस आदेश को वापस ले लिया है, जिसमें कहा गया था कि सभी मुस्लिम कर्मचारी शाम साढ़े चार बजे कार्यालय से घर जा सकते हैं.
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद
इससे पहले NDMC ने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि सक्षम प्राधिकारी की पूर्व स्वीकृति लेकर एनडीएमसी के रोजा रखने वाले सभी मुस्लिम कर्मचारियों को ‘रमजान’ के महीने में शाम साढ़े चार बजे अपने कार्यालय छोड़ने की अनुमति दी थी.
ये भी पढ़ें :MP : रोजेदार दो महिला डॉक्टर 110 किमी का सफर कर मरीजों का करती हैं इलाज
TAGGED:
ndmc withdraws leave orders