नई दिल्ली/गाजियाबाद :दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है. गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 393 दर्ज किया गया. गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदूषण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन तमाम कवायदें कर रहा है, लेकिन प्रदूषण स्तर में गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें तो आज गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है, जो कि 393 है. गाजियाबाद के लोनी का Air Quality Index 428 दर्ज किया गया है, जो कि देश में सबसे अधिक है.
एक नजर गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर:इंदिरापुरम : 381 वसुंधरा : 394
संजय नगर : 368
लोनी : 428
करीब बीते हफ्ते से दिल्ली-NCR प्रदूषण की मार झेल रहा है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर के चलते शहरवासियों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले समय में दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में और बढ़ोतरी हो सकती है.
देश में सबसे प्रदूषित इलाका गाजियाबाद का लोनी है.लोनी, गाजियाबाद : 428 बागपत : 412
पानीपत : 400
दिल्ली : 355
बता दें, एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.