नई दिल्ली: राजधानी के शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग लड़की की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या करने वाले साहिल खान को रोहिणी कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आरोपी को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से उसकी बुआ के घर से गिरफ्तार किया था. कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने आरोपी की 7 दिन की रिमांड मांगी थी, जिस पर कोर्ट ने केवल 2 दिन की ही रिमांड दी.
पुलिस का कहना है कि हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद करने के लिए उसे रिमांड पर लेना जरूरी था. पुलिस ने कोर्ट में यह दलील रखी थी कि आरोपी से कई सवालों के जवाब मिलना अभी बाकी है, जैसे घटना को अंजाम देने की वजह, क्या वारदात में उसके साथ कोई और शामिल था. इसके अलावा नाबालिग लड़की पर हमला करने के लिए उसके पास चाकू कहां से आया आदि. गौरतलब है कि रविवार रात साहिल ने 16 वर्षीय लड़की की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. इस दौरान आरोपी ने लड़की पर चाकू से बेरहमी से कई वार किए थे.