नई दिल्ली:नई दिल्ली से मुंबई सफर करने वाले लोग अब तेजस ट्रेन का लुत्फ उठा सकेंगे. रेलवे ने रूट पर चल रही राजधानी गाड़ी के रेक को तेजस रेक से बदल दिया है. खास बात है कि ये रेक पहले की तेजस से भी बेहतर स्लीपर कोच रेक हैं जिन्हें पहली बार शुरू किया गया है.
तेजस रेक पहले ही अपनी सुविधाओं और यात्रियों के आराम के लिए मशहूर है. स्लीपर कोच के साथ अब लोगों को दिल्ली से मुंबई रूट पर खास सुविधाएं मिल सकेंगी. इस रूट पर यात्रियों को सोने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा यहां मिलने वाली सुविधाएं कुछ इस प्रकार हैं.
- स्वचालित द्वार
- फायर अलार्म
- नई टॉयलेट डिज़ाइन
- पैनिक बटन
- सीसीटीवी
- जीपीएस कनेक्टिविटी
- कोच कंप्यूटिंग यूनिट
- स्मार्ट स्क्रीन
- टॉकबेक सिस्टम
- आरामदायक सीट