दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Delhi Mumbai Expressway का निर्माण कार्य अगले साल दिसंबर तक होगा पूरा - देश में चार एमएमएलपी बनाने की योजना

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi Mumbai Expressway) का निर्माण कार्य अगले साल दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है.इसके बाद दोनों महानगरों के बीच का फासला महज 12 घंटे में तय किया जा सकेगा. इस एक्सप्रेस-वे पर वाहन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे.

Delhi Mumbai Expressway
Delhi Mumbai Expressway का निर्माण कार्य अगले साल दिसंबर तक होगा पूरा

By

Published : Jun 9, 2023, 7:33 AM IST

इंदौर।सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के नवनियुक्त सचिव अनुराग जैन ने गुरुवार को इंदौर में बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. इस एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ वर्ष 2025 के पहले माह में होने की संभावना है. इसके बाद दिल्ली से मुंबई की दूरी महज 12 घंटे में तय करना संभव होगा. उन्होंने बताया कि अभी दिल्ली से मुंबई तक सड़क मार्ग से 24 घंटे लगते हैं. इस प्रकार एक्सप्रेस-वे शुरू होने के बाद ये समय आधा हो जाएगा. दिसंबर 2024 के आस-पास इस परियोजना के सारे खंडों में काम पूरा हो जाएगा.

एमपी में 7,700 किलोमीटर लंबी सड़कें बनेंगी :अनुराग जैन ने बताया कि आठ लेन वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से गाड़ी दौड़ाई जा सकेगी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से लॉजिस्टिक्स (माल की ढुलाई एवं आपूर्ति के काम) को जबर्दस्त फायदा पहुंचेगा और गाड़ियों में ईंधन की बचत होगी. यह एक्सप्रेस-वे देश की तस्वीर बदल देगा. मीडिया के साथ बातचीत से पहले जैन ने अपने विभाग की मध्यप्रदेश में चल रहीं 26 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं के तहत सूबे में कुल 7,700 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई जानी हैं.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

देश में चार एमएमएलपी बनाने की योजना :सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव ने बताया कि कुल 1,350 किलोमीटर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का 245 किलोमीटर लम्बा हिस्सा मध्यप्रदेश से गुजर रहा है और राज्य में इसके कुल नौ खंडों में से केवल एक हिस्से में महज पखवाड़े भर का काम बाकी है. जैन ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की देश में चार ‘मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क’ (एमएमएलपी) विकसित करने की योजना है और इनमें से सबसे पहला एमएमएलपी मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में बनेगा. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत इंदौर में 300 एकड़ में बनने वाले एमएमएलपी के लिए जमीन अधिग्रहण का काम सितंबर तक पूरा हो जाएगा और इसके बाद इसका निर्माण कार्य शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details