नई दिल्ली:जी-20 समिट के चलते 8 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली मेट्रो सुबह 4 बजे से चलेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने कहा कि पुलिस कमिश्नर की ओर से आए अनुरोध और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के आयोजन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. मेट्रो की सभी लाइन पर 8 से 10 सितंबर के बीच सुबह 4 बजे मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा. सुबह 4 बजे से 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेगी और सुबह 6 बजे के बाद सामान्य दिनों की तरह मेट्रो का परिचालन होगा.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने दिल्ली मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर को चिट्ठी लिखी थी और कहा कि 8, 9 और 10 सितंबर को मेट्रो सुबह 4 बजे चलाया जाए, ताकि आम लोगों के साथ-साथ ड्यूटी पर जानेवाले पुलिसकर्मियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. संजय अरोड़ा ने कहा कि ट्रैफिक रिस्ट्रिक्शन के कारण नई दिल्ली और दक्षिणी पश्चिमी-दिल्ली में परेशानी हो सकती है. इसलिए मेट्रो को सुबह 4 बजे चलाया जाए, जिससे पुलिसकर्मी समय से पहुंचकर ड्यूटी पर रिपोर्ट कर पाए.