नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने अपनी तरफ से महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी कर दी है. दिल्ली मेट्रो ने अपने द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में स्पष्ट तौर पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया है कि गणतंत्र दिवस के दिन सुबह परेड शुरू होने के समय से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक दिल्ली मेट्रो के चार स्टेशन पर पूरी तरीके से एंट्री और एग्जिट बंद रहेगी.
परेड के दौरान सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, उद्योग भवन, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट पूरे तरीके से बंद रहेगी. जबकि सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन पर इंटरएक्सचेंज मेट्रो की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
26 जनवरी के मद्देनजर एडवाइजरी जारी पार्किंग पूर्ण रूप से बंद रहेगी
यह स्टेशन लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक, उद्योग भवन और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट होंगे. सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को मेट्रो इंटरएक्सचेंज की सुविधा मिलेगी. साथ ही यदि मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा की बात की जाए, तो 25 जनवरी सुबह 6:00 बजे से पार्किंग की सुविधा 26 जनवरी दोपहर 2:00 बजे तक के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगी.
ये भी पढ़ें:-सिंघु बॉर्डर पर कांग्रेस सांसद बिट्टू को करना पड़ा किसानों के गुस्से का सामना
वहीं दिल्ली पुलिस ने भी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा की चाक-चौबंद तैयारी की है. 25 जनवरी रात 8:00 बजे से राजधानी दिल्ली में सभी प्रकार के भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.