नई दिल्लीःकल यानी 20 अक्टूबर को दिल्ली-मेरठ के बीच शुरू होने वाली रैपिड रेल को अब नमो भारत के नाम से जाना जाएगा. आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुक्रवार को उद्घाटन की जाने वाली आरआरटीएस की ट्रेनों को 'नमो भारत' के नाम से जाना जाएगा. न्यूज एजेंसी ANI और PTI ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है.
इस पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "नमो स्टेडियम के बाद अब नमो ट्रेन. उनके आत्म-मुग्धता की कोई सीमा नहीं है." वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने लिखा है, "भारत नाम भी क्यों रखा जाए? बस देश का नाम बदलकर नमो कर दीजिए और यही काम खत्म हो जाएगा."
21 अक्टूबर को यात्री कर सकेंगे सफरःदिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का 17 किलोमीटर लंबी लाइन उद्घाटन के एक दिन बाद 21 अक्टूबर को यात्रियों के लिए खोल दी जाएगी. यात्री शनिवार से सफर कर सकेंगे. साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच इस खंड में पांच स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो हैं.