नई दिल्ली : काेराेना महामारी की चेन ताेड़ने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पहले से जारी लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है.
बता दें कि दिल्ली में लॉकडाउन को और एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. दिल्ली में कल से मेट्रो बंद होगी.
केजरीवाल ने कहा कि पिछले एक-दो दिन में पॉजिटिविटी रेट 35% से घटकर 23% हो गया है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, मैंने कई लोगों से बातचीत की. सबका कहना है कि कोरोना के मामले तो कम हुए हैं, लेकिन अब भी ढिलाई नहीं दी जा सकती. अगर ढिलाई दी, तो अब तक जो हासिल किया है, वो भी खत्म हो जाएगा. इसलिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है. इस बार मेट्रो सेवा को भी बंद करने का फैसला लिया गया है.
घटकर 23 फीसदी पर आ गई है पॉजिटिविटी
मुख्यमंत्री ने बताया कि 26 अप्रैल के बाद से धीरे-धीरे केसेज कम होने शुरू हुए और पिछले 2 दिन के अंदर पॉजिटिविटी दर 23 फीसदी पर आ गई है. सीएम ने कहा कि इसमें सभी लोगों का बहुत ज्यादा सहयोग रहा. दिल्ली वालों ने जमकर सहयोग किया और लॉकडाउन का सभी ने पूरे तरीके से पालन किया. उन्होंने कहा कि यह हम सब लोगों और हमारे परिवार वालों की जिंदगी और स्वास्थ्य की बात है.
लॉकडाउन में स्वास्थ्य संसाधन किए मजबूत
सीएम केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के पीरियड को हमने स्वास्थ्य संसाधनों को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल किया. कई जगह ऑक्सीजन बेड्स तैयार किए गए. सबसे बड़ी दिक्कत दिल्ली में ऑक्सीजन की आई. नॉर्मल टाइम में जितनी ऑक्सीजन चाहिए होती है, उससे कई गुना अब अस्पतालों को जरूरत पड़ने लगी है. अब जितने भी कोरोना के नए मरीज आते हैं, उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत होती है.
कुछ दिनों से दूर हुई है ऑक्सीजन की किल्लत
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और केंद्र सरकार के सहयोग से पिछले कुछ दिनों में ऑक्सीजन की स्थिति दिल्ली में काफी सुधरी है. अब इस तरह की बातें सुनने को नहीं मिलती कि किसी अस्पताल में आधे घंटे का ऑक्सीजन रह गया है, या कहीं ऑक्सीजन की कमी से जान जा सकती है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस दौरान वैक्सीनेशन में भी तेजी दिख रही है.
वैक्सीन की है कमी, केंद्र से मांगा है सहयोग