दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Delhi Liquor Scam: दिल्ली आबकारी घोटाले केस में 10 घंटे हुई के. कविता से पूछताछ, आज ED ने फिर बुलाया - Kavita will appear before ED

दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता 10 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी के दफ्तर से घर के लिए रवाना हो गईं. ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुधवार 21 मार्च को फिर बुलाया है.

Delhi Liquor Scam
दिल्ली आबकारी घोटाला

By

Published : Mar 20, 2023, 7:31 AM IST

Updated : Mar 21, 2023, 9:19 AM IST

नई दिल्ली/ हैदराबाद : भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में दूसरे चरण की पूछताछ के लिए सोमवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं और एजेंसी ने उनसे करीब 10 घंटे तक पूछताछ की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हरे रंग की साड़ी पहने हुए कविता सुबह करीब साढ़े 10 बजे मध्य दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय पहुंचीं और उनसे पूछताछ और उनका बयान दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्वाह्न करीब 11 बजे शुरू हुई जो रात करीब नौ बजे तक चली. ईडी ने के कविता को तीसरी बार पूछताछ के लिए आज बुधवार 21 मार्च को फिर तलब किया है.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी एवं विधान परिषद की सदस्य कविता (44) से इस मामले में सबसे पहले 11 मार्च को करीब नौ घंटे तक पूछताछ की गयी थी. इसके बाद उन्हें 16 मार्च को फिर से तलब किया गया था, लेकिन वह मामले में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ राहत के अनुरोध को लेकर उच्चतम न्यायालय में दायर अपनी याचिका के लंबित रहने का हवाला देते हुए पेश नहीं हुई थीं.
संघीय जांच एजेंसी ने उनके दावों को खारिज कर दिया था और उन्हें 20 मार्च को पेश होने के लिए कहा था. उच्चतम न्यायालय ने 24 मार्च को उनकी याचिका पर सुनवाई करने का फैसला किया है.

ऐसी जानकारी है कि 11 मार्च को ईडी के कार्यालय में करीब नौ घंटे तक पूछताछ के दौरान कविता से हैदराबाद स्थित कारोबारी अरुण रामचंद्रन पिल्लई के बयानों को लेकर सवाल-जवाब किए गए. कविता के कथित करीबी समझे जाने वाले पिल्लई को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मामले में कुछ अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है. बीआरएस नेता के बयान को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया गया था.

माना जा रहा है कि सोमवार की पूछताछ के दौरान कविता का पिल्लई के साथ आमना-सामना कराया गया, साथ ही कविता का सामना उनके पूर्व ऑडिटर बुचिबाबू गोरंटला के बयानों के साथ भी कराया गया होगा. कविता ने कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार ईडी का ‘‘इस्तेमाल’’ कर रही है क्योंकि वह तेलंगाना में 'पीछे के दरवाजे से प्रवेश नहीं कर सकी.' पिल्लई दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में शामिल शराब गिरोह 'साऊथ ग्रुप' का कथित अगुआ था.

ईडी ने दावा किया कि पिल्लई भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान पार्षद और तेलंगाना की मुख्यमंत्री की बेटी कविता का करीबी है. ईडी का आरोप है कि गिरोह ने अब रद्द हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के तहत राष्ट्रीय राजधानी के शराब बाजार के बड़े हिस्से पर कब्जा करने के एवज में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी. ईडी इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ये भी पढ़ें-Delhi Liquor Scam: ईडी ने के कविता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर की

(पीटीआई- भाषा)

Last Updated : Mar 21, 2023, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details