नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी मामले में प्रवर्तन निदेशालय की पेशी से एक दिन पहले बीआरएस की नेता के. कविता ने सालों से लंबित पड़े महिला आरक्षण बिल को संसद से पारित कराने की मांग की और इसे लेकर जंतर मंतर पर भूख हड़ताल शुरू की है. इसमें बीआरएस की नेता के. कविता ने कांग्रेस छोड़ 16 पार्टियों को आमंत्रण भेजा था, जिसमें से 12 पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल हुए है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने इसे जांच से ध्यान बंटाने की कोशिश बताया है.
भारतीय जनता पार्टी के तेलंगाना राज्य प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त होने के बाद, गरीबों का माल लूटने के बाद, अब जब एजेंसियां उनके खिलाफ काम कर रहीं तो उससे बचाने के लिए के. कविता ड्रामा कर रहीं हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि दिल्ली के शराब माफियाओं से लिंक होने की वजह से अब जब बीआरएस की नेता को ईडी के समक्ष पेश होने को कहा जा रहा है, तो अब वो विरोधी पार्टियों के साथ मिलकर ड्रामा कर रही हैं.
बीजेपी के नेता ने इस सवाल पर कि दो ही सेशन बचे हैं और के. कविता की डिमांड है कि इन दो सेशन में सरकार चाहे तो ये बिल पास करवा सकती है. बीजेपी तेलंगाना इंचार्ज तरुण चुग ने कहा कि 2014 से पहले उनके पिता केंद्र में मंत्री थे, जरा एक बार रिकॉर्ड उठा कर देख लें कि उन्होंने कितनी बार महिला आरक्षण के लिए अपनी सरकार के सामने आवाज उठाई.