हैदराबाद :दिल्ली शराब घोटाले मामले में आज बीआरएस एमएलसी और मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं हुईं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में केस जारी रहने का हवाला देते हुए यह कदम उठाया. सूत्रों ने कहा कि ईडी के इसे स्वीकार करने की संभावना नहीं है और वह उनके पेश होने पर जोर देगी. उन्हें आज दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए जांच एजेंसी द्वारा बुलाया गया था.
इससे पहले दिल्ली में उनके आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. आज उनसे दूसरे दौर की पूछताछ होनी थी. इससे पहले बुधवार को उच्चतम न्यायालय ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए के कविता की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया. इसके बाद बीआरएस एमएलसी ने कहा कि वह गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगी.
पढ़ें : K Kavita In Delhi Liquor Scam : के कविता को नहीं मिली अंतरिम राहत, 24 को होगी सुनवाई
उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को नई दिल्ली में और केंद्रीय जांच एजेंसी के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगी. इधर, एमएलसी के कविता की गुरुवार को होने वाली पेशी से पहले अब हैदराबाद में पोस्टर सामने आए हैं. इनमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष नजर आ रहे हैं. उनको एक अपराधी और 'वांटेड' के रूप में दिखाया गया है. हैदराबाद में 2 अलग-अलग जगहों पर पोस्टर देखे गए. मंत्री के.टी.रामा राव, टी. हरीश राव, एर्राबेल्ली दयाकर राव, सबिता इंद्रा रेड्डी और सत्यवती राठौड़ वकीलों के एक दल के साथ कविता को नैतिक और कानूनी समर्थन देने के लिए बुधवार रात नई दिल्ली पहुंचे.
कविता के समर्थन में 11 मार्च को नई दिल्ली पहुंचे दर्जनों बीआरएस और भारत जागृति के कार्यकर्ता रुके हुए हैं. उन्होंने कहा कि यदि गुरुवार को कविता गिरफ्तार किया जाता है तो वे दिल्ली में विरोध प्रदर्शन आयोजित करेंगे. कविता पहले ही मंगलवार को नई दिल्ली पहुंच चुकीं हैं. बता दें कि कविता एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरी बार ईडी के सामने पेश होंगी. ईडी ने आखिरी बार 11 मार्च को दिल्ली शराब घोटाला मामले में कविता से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की थी. ईडी ने कविता का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया था.