दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली: एलजी के आदेश पर कई सीनियर IAS अधिकारियों के तबादले - अनि‍ल बैजल के आदेश पर दिल्ली सरकार के कई सीनियर आईएएस अफसरों के ट्रांसफर

वेटिंग में चल रहे 2008 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी संजीव आहूजा को पूर्वी दिल्ली नगर निगम में बतौर एडिशनल कमिश्नर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा एलजी के आदेश पर दो सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के भी ट्रांसफर किए गए हैं.

delhi lg transferred many seniors ias officers
अनि‍ल बैजल के आदेश पर कई सीनियर आईएएस अफसरों के ट्रांसफर हुए

By

Published : Mar 25, 2021, 9:28 AM IST

नई दिल्ली :दिल्ली के उप-राज्यपाल अनि‍ल बैजल के आदेश पर दिल्ली सरकार के कई सीनियर आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं. इनमें दिल्ली सरकार के शहरी विकास, ‍ट्रेंनिंग एंड टेक्निकल एजूकेशन और आईटी विभाग के सेक्रेटरी के अलावा दो एसडीएम के भी तबादले किए गए हैं.

इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

एलजी के आदेशों के मुताबिक 1997 बैच के एजीएमयूटी केडर के सीनियर आईएएस अधिकारी और सूचना प्रौद्योगिकी के सचिव और जियोस्पतियल दिल्ली लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पी कृष्णमूर्ति जो सेक्रेटरी एससी/एसटी/ओबीसी माइनॉरिटी के सचिव की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे थे, का ट्रांसफर किया गया है. उनको दिल्ली सरकार में शहरी विकास विभाग का नया सचिव नियुक्त किया गया है. शहरी विकास के साथ-साथ उनको एससी/एसटी/ओबीसी माइनॉरिटी के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है.

सूचना प्रौद्योगिकी के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव और एजीएमयूटी कैडर के 2003 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी अमित सिंगला को सौंपी गई है. साथ ही आईएएस अमित सिंगला जियोस्पतियल दिल्ली लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके अलावा एजीएमयूटी 2005 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ एस बी दीपक कुमार जोकि प्रतीक्षारत पोस्टिंग पर थे, उनको ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन (TTE) के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अभी तक यह जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के रूप में एजीएमयूटी केडर के 1995 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी एच. राजेश प्रसाद (IAS H.Rajesh Prasad) संभाल रहे थे. आईएएस डॉ. एस. बी. दीपक कुमार सचिव हायर एजुकेशन की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगे. एच राजेश प्रसाद शिक्षा प्रिंसिपल सेक्रेटेरी( शिक्षा) की ही जिम्मेदारी संभालते रहेंगे.

एडिशनल कमिश्नर बनाए गए संजीव अहूजा

वेटिंग में चल रहे 2008 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी संजीव आहूजा को पूर्वी दिल्ली नगर निगम में बतौर एडिशनल कमिश्नर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा एलजी के आदेश पर दो सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के भी ट्रांसफर किए गए हैं.

2017 बैच की आईएएस अधिकारी और एसडीएम (महरौली) सोनालिका जिवानी को राजस्व विभाग में डिप्टी कमिश्नर हेड क्वार्टर नियुक्त किया गया है. वहीं, 2017 बैच की आईएएस अधिकारी और एसडीएम वसंत विहार पाटिल प्रांजल लहेनसिंग को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details