दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल कोरोना संक्रमित - lt governor anil baijal

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी.

अनिल बैजल कोरोना संक्रमित
अनिल बैजल कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 30, 2021, 2:54 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 3:34 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि हल्के लक्षण आने के बाद उन्होंने खुद को अलग कर लिया है.

उन्होंने बताया कि वह अपने आवास में पृथक-वास में रहते हुए काम जारी रखेंगे और दिल्ली के हालात पर नजर रखेंगे.

उन्होंने ट्वीट किया, मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं. मुझे संक्रमण के हल्के लक्षण हैं. लक्षण दिखने शुरू होते ही मैं पृथक-वास में चला गया. मेरे संपर्क में जो भी आये थे, उनकी भी जांच की गई है. मैं अपने आवास से ही काम जारी रखूंगा और दिल्ली में हालात पर नजर रखूंगा.

उपराज्यपाल ने पिछले महीने तीरथ राम शाह अस्पताल में अपनी पत्नी के साथ कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली थी.

Last Updated : Apr 30, 2021, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details