नई दिल्ली: आज सुबह साउथ वेस्ट दिल्ली के आर के पुरम स्थित एक स्कूल के मेल पर बम की सूचना ने सनसनी फैला दी. जैसे ही इसकी जानकारी स्कूल एडमिस्ट्रेशन को लगी तुरंत पुलिस और बम स्क्वॉड को सूचना दी गई. मौके पर बम स्क्वायड की टीम, फायर ब्रिगेड, पुलिस की टीम और एंबुलेंस सब पहुंच गई. स्कूल में बच्चें मौजूद थें. तुरंत स्कूल को खाली करा दिया गया. खबर पाकर स्कूल के बाहर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
मौके पर पहुंची टीम ने काफी देर तक छानबीन की. कुछ नहीं मिला तो कॉल को झूठा करार दिया गया. यह स्कूल आरके पुरम के सेक्टर 3 में स्थित है. स्कूल का नाम लाल बहादुर शास्त्री है. जानकारी के अनुसार अनजान आइडी से मेल आया था और मेल में यह बताया गया था कि प्रिंसिपल के रूम के आसपास बम रखा गया है. हालांकी जांच के दौरान पुलिस को कुछ नहीं मिला है. मेल किसने भेजी इसकी जांच की जा रही है.
वहीं स्कूल पहुंचे अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में एग्जाम चल रहा है. एग्जाम कैंसल हो जाए इसके लिए किसी बच्चे ने शरारत की होगी. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.