नई दिल्ली :दिल्ली से काठमांडू तक जाने वाली बस सेवा (Delhi Kathmandu bus service) कोरोना के बाद एक बार फिर शुरू होने जा रही है. साल 2020 के मार्च महीने में कोरोना महामारी के चलते इसे बंद कर दिया गया था. दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation) के मुताबिक, कल यानी 15 दिसंबर से इसकी सेवाएं फिर से शुरू होंगी.
मौजूदा समय में इस बस से यात्रा करने के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना जरूरी है. साथ ही अबकी बार इसके किराये में भी बढ़ोतरी हो गई है. पहले जहां इसका किराया 2300 रुपये था जो अब बढ़ाकर 2800 रुपये कर दिया गया है. वहीं बस में कोरोना सम्बंधित गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी कांड: SIT के खुलासे बाद BKU ने दोहराई गृह राज्यमंत्री की गिरफ्तारी की मांग
गौरतलब है कि ये बस दिल्ली से हर रोज सुबह 10 बजे रवाना होती है. यात्रा करने वाले भारतीय और नेपाली नागरिकों को सरकार द्वारा अधिकृत पहचान पत्र अपने साथ रखना होता है. विदेशी नागरिक को अपना पासपोर्ट प्रस्तुत करना होता है. बस दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम से चलती है. बस की सुरक्षा के लिए पुलिस की एक जिप्सी भी साथ चलती है.