नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली का कंझावला हिट एंड रन मामला (Kanjhawala hit and run case) लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. हर पल नए करवट लेते इस मामले में एक और नया खुलासा सामने आया है. दरअसल, सभी आरोपियों ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें इस बात की जानकारी थी कि एक्सीडेंट के बाद अंजलि गाड़ी के नीचे फंस गई थी. बावजूद इसके ना तो आरोपियों ने गाड़ी को रोकी, बल्कि कई किलोमीटर तक उसको गाड़ी के नीचे ही घसीटते गए. हादसे के बाद कई बार कार का यू टर्न लिया, क्योंकि वे बहुत डर गए थे.
वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्टस का दावा है कि आरोपियों ने यह भी कबूला है कि गाड़ी में तेज म्यूजिक चलने वाली कहानी झूठी थी. यह मामला पुलिस की लापरवाही के कारण शुरू से ही सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं, मृतक अंजलि की सहेली निधि को लेकर भी रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आज यह बात सामने आई कि उसने तीन महीने पहले 16 लाख रुपये में एक मकान खरीदा था. यह बात भी सामने आई थी कि वह 2020 में आगरा में ड्रग्स बेचने के आरोप में जेल जा चुकी है. वहीं वह लगातार अपने बयान भी बदल रही है.