दुर्ग: दिल्ली की ज्वेलरी शॉप से चोरी के आरोपी शातिर चोर लोकेश श्रीवास को दुर्ग के स्मृति नगर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी लोकेश श्रीवास दिल्ली के ज्वेलरी शॉप में चोरी करने के बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और फिर दुर्ग में छुपा था. दुर्ग, बिलासपुर पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर उसे दुर्ग से गिरफ्तार किया है.
दिल्ली में हुई लगभग 25 करोड़ की आभूषण चोरी के बाद चोरों की तलाश करते हुए दिल्ली पुलिस बिलासपुर पहुंची. दिल्ली पुलिस को बिलासपुर से एक संदिग्ध की जानकारी मिली. संदिग्ध से पूछताछ करने पर उसने कवर्धा का लोकेशन बताया. कवर्धा में शिवा चंद्रावंशी नाम के शख्स के ठिकाने पर छापेमारी की गई. शिवा चंद्रावंशी के पास से 23 लाख रुपए नगद मिले. लेकिन जब शिवा चंद्रावंशी को पकड़ने बिलासपुर पुलिस पहुंची, तब मुख्य आरोपी लोकेश को इसकी भनक लग चुकी थी. आरोपी लोकेश खिड़की से कूद कर भाग गया.
पतासाजी करने पर आरोपी लोकेश का लोकेशन दुर्ग मिल रहा था. दिल्ली और बिलासपुर पुलिस ने दुर्ग पुलिस से संपर्क किया तो जानकारी मिली कि लोकेश स्मृति नगर के एक मकान में छुपा हुआ है. पुलिस ने तत्काल लोकेश श्रीवास को भिलाई के स्मृति नगर से धर पकड़ा. फिलहाल चोरों के पास से पुलिस ने 100 फीसदी माल बरामद कर लिया है. दिल्ली पुलिस रिमांड पर लेकर लोकेश श्रीवास को दिल्ली रवाना होगी. फिलहाल दुर्ग पुलिस बिलासपुर पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त जांच जारी है.