राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना: सोनीपत रेलवे स्टेशन पर करीब 3 घंटे चलाया गया तलाशी अभियान सोनीपत: शुक्रवार देर शाम दिल्ली से जम्मू जा रही राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना मिली. जिसके बाद हड़कंप मच गया. इस सूचना के बाद ट्रेन को हरियाणा के सोनीपत रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. इसके बाद जीआरपी व आरपीएफ पुलिस के जवानों ने ट्रेन को पूरी तरह से खाली करा कर बारीकी से चेकिंग की. रात करीब 1 बजे तक ट्रेन में सर्च अभियान चला. डॉग स्क्वायड टीम और बम निरोधक दस्ते ने भी सर्च अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें- Bomb Shell In Chandigarh: बम मिलने से चंडीगढ़ में हड़कंप, जांच के लिए साथ ले गई आर्मी की टीम
गनीमत रही कि ट्रेन में कोई बम नहीं मिला. बम मिलने की सूचना अफवाह निकली. चेकिंग के बाद रात करीब डेढ़ बजे ट्रेन को जम्मू के लिए रवाना कर दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात राजधानी एक्सप्रेस (12425)दिल्ली से अपने निर्धारित समय रात 9 बजे के करीब जम्मू तवी के लिए रवाना हुई. इस दौरान सोनीपत कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि ट्रेन में बम रखा है.
रेलवे अधिकारियों और पुलिस ने ट्रेन को रात साढ़े 9 बजे के करीब सोनीपत रेलवे स्टेशन पर रोक दिया और पूरी ट्रेन की तलाशी ली. बता दें कि सोनीपत रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज नहीं है. बम की सूचना मिलते ही सोनीपत रेलवे स्टेशन को पुलिस छावनी में बदल दिया गया था. जीआरपी और आरपीएफ के जवान राजधानी एक्सप्रेस के आने से पहले ही रेलवे पटरी के दोनों तरफ मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Sonipat AC Blast: घर में AC फटने से बड़ा हादसा, कमरे में सो रहे व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत
शुरुआत में समझा गया कि ये रेलवे मजिस्ट्रेट की चेकिंग है. बाद में पता चला कि ट्रेन में बम की सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि सोनीपत में बम रोधक दस्ता नहीं होने के कारण रात करीब साढ़े 11 बजे तक ट्रेन की तलाशी शुरू नहीं हो पाई. रोहतक से बम निरोधक दस्ते के पहुंचने के बाद 12 बजे के करीब ट्रेन में जांच शुरू की गई. इस दौरान एक एक डिब्बे को खाली करा कर अच्छे से जांचा गया. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.