नई दिल्ली : दिल्ली में सोमवार शाम आंधी और उसके बाद आई भारी बारिश के कारण ऐतिहासिक जामा मस्जिद के गुंबद और अन्य हिस्सों को काफी नुकसान पहुंचा है. जामा मस्जिद के एक मीनार और अन्य हिस्सों से पत्थर टूटकर गिरने से दो लोग घायल हो गए. मुख्य गुंबद का कलश टूटकर गिर गया. मस्जिद के ढांचे के कुछ और पत्थर भी गिर गए हैं.
दिल्ली में भारी बारिश होने की वजह से कई इलाकों में जलजमाव की समस्या भी उत्पन्न हो गई है. इसके कारण सड़कों पर ऑटो, गाड़ियां रेंगते हुए नजर आए. दिल्ली के मंडी हाउस में तेज आंधी के कारण पेड़ उखड़ गए, जिसके कारण पेड़ के नीचे खड़ी गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है. मुकरबा चौक के नजदीक संजय एनक्लेव और जीटीके डिपो के जलभराव की समस्या उत्पन हो गई है. जलभराव के कारण कई लोग जाम में फंस गए हैं.