नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना (corona cases increases in delhi) के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lieutenant Governor Anil Baijal) की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया है कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू (delhi imposes week end curfew ) लगाया जाएगा. इस दौरान दिल्ली में गैर जरूरी सेवाओं पर रोक रहेगी.
साथ ही दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम कर दिया गया है. हालांकि, सिर्फ जरूरी सेवाओं में लगे कर्मचारियों को इससे छूट दी जा सकती है. वहीं प्राइवेट ऑफिसों में भी 50% कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम किया जाएगा.
पढ़ें :पंजाब में लगा नाइट कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज बंद, रेस्टोरेंट और सिनेमाहाल पर भी बढ़ी पाबंदियां
आपको बता दें कि आज डीडीएमए की बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हुए थे. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वह आइसोलेट हैं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, रेवेन्यू मिनिस्टर कैलाश गहलोत, मुख्य सचिव विजय देव और स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी बैठक में मौजूद रहे.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, नये स्वरूप के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं.
पढ़ें :दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, सोमवार को देहरादून में की थी रैली
मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 37,379 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,60,261 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,71,830 पर पहुंच गई है.