नई दिल्ली :राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार की सुबह गर्माहट देखी गई क्योंकि दिन का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. इधर, केरल में मूसलाधार बारिश के चलते भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को 12 जिलों में पूरे दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें: असम के 27 जिलों में बाढ़ का कहर, साढ़े छह लाख लोग प्रभावित
आईएमडी ने गुरुवार को तिरुवनंतपुरम और कोल्लम को छोड़कर केरल के शेष सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने कहा कि उत्तरी तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण की वजह से इस दक्षिणी राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी. केंद्रीय मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य में अगले दो दिनों तक भारी और बहुत भारी बारिश होने और उसके बाद अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई थी. गौरतलब है कि केरल में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. इस कारण राज्य के कुछ हिस्सों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
पढ़ें: सिर्फ गर्मी से राहत ही नहीं दिलाता, कई रोगों से भी बचाता है बेल
मूसलाधार बारिश को देखते हुए राज्य में समय से पहले मानसून आने के मद्देनजर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक दिन पहले तैयारी के संबंध में निर्देश जारी किए थे. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिकारी भूस्खलन और बाढ़ जैसी समस्याओं से निपटने के लिए तैयार रहें. मुख्यमंत्री द्वारा जारी किए गए कुछ निर्देश थे- स्थानीय निगम अपने क्षेत्र में आपदा संभावित क्षेत्रों की एक सूची तैयार करें और उसे पुलिस और अग्निशमन सेवाओं जैसे संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराएं.
पढ़ें: यूपी-बिहार-उत्तराखंड-झारखंड-बंगाल में 38 फीसदी जलाशय सूखे : रिपोर्ट
अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में मौसम रहेगा साफ :पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में मौसम मुख्य रूप से साफ रहा. वहीं मौसम विभाग (एमईटी) ने गुरुवार को कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान मुख्य रूप से मौसम साफ रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान मुख्य रूप से आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान श्रीनगर में 13.4, पहलगाम में 6.6 और गुलमर्ग में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख क्षेत्र के द्रास में रात का न्यूनतम तापमान 3.2, लेह में 7.8 और कारगिल में 8.2 रहा. जम्मू में न्यूनतम तापमान 26.2, कटरा में 23.4, बटोटे में 16.8, बनिहाल में 12.4 और भद्रवाह में 13 रहा.