दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इराकी नागरिक के शरीर से दुर्लभ सर्जरी कर निकाला गया 'कृत्रिम हृदय' - Fortis Hospital Noida artificial heart removed

दिल्ली के पास एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी करने के बाद एक इराकी नागरिक के शरीर से एक 'लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस' को निकाल दिया. व्यक्ति का हृदय पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद यह सर्जरी की गई. अस्पताल के अधिकारियों ने मंगलवार को यह दावा किया. पढ़ें पूरी खबर...

सर्जरी
सर्जरी

By

Published : Oct 5, 2021, 10:38 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के पास एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी करने के बाद एक इराकी नागरिक के शरीर से एक 'लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस' (left ventricular assist device - LVAD) को निकाल दिया. व्यक्ति का हृदय पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद यह सर्जरी की गई. अस्पताल के अधिकारियों ने मंगलवार को यह दावा किया.

हाल में नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में सर्जरी की गई और डॉक्टरों ने दावा किया कि अब तक दुनिया में ऐसे बेहद कम मामले सामने आए हैं. LVAD एक मैकेनिकल पंप होता है जिसे व्यक्ति के सीने के भीतर लगा दिया जाता है जो एक कमजोर हृदय को रक्त पम्प करने में सहायता करता है. इस मरीज में LVAD 2018 में लगाया गया था. वह अब 56 साल का है.

अस्पताल ने एक बयान में कहा कि मरीज के हृदय में गंभीर समस्या हो गई थी. नोएडा स्थित फोर्टिस हार्ट एंड वस्कुलर इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष डॉ अजय कॉल और उनके दल ने सितंबर में मरीज की सर्जरी की थी. उन्होंने मरीज के साथ मंगलवार को मीडिया से बातचीत की. बयान में कहा गया कि मरीज जब पहली बार अस्पताल आया था तो उसकी सांस उखड़ रही थी और दैनिक कामकाज करने में अक्षम था.

उस पर सर्जरी की कोई प्रक्रिया संभव नहीं होने के कारण उसे हृदय प्रतिरोपण की सूची में रखा गया था. बयान के अनुसार, उसकी हालत बिगड़ने लगी और LVAD लगाने की नौबत आ गई. बाद में मरीज की हालत में सुधार हुआ और मरीज अपने देश चला गया और उसे हर छह महीने पर जांच के लिए आने को कहा गया. बयान में बताया गया कि LVAD लगाने के डेढ़ साल बाद मरीज को संक्रमण भी हो गया था.

पढ़ें :विश्व हृदय दिवस पर डॉक्टरों ने बताये दिल की बीमारियों से बचने के उपाय

अस्पताल ने कहा कि जांच में पता चला कि मरीज का हृदय पूरी तरह ठीक हो चुका है. कॉल ने नेतृत्व में दल ने बेहद जटिल और दुर्लभ सर्जरी कर LVAD को निकाल दिया. अस्पताल के जोनल निदेशक मोहित सिंह ने कहा कि यह प्रक्रिया भारत में पहली बार फोर्टिस अस्पताल नोएडा में की गई.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details