दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिविल सर्विसेज मुख्य परीक्षा टालने की याचिका पर दिल्ली HC आज करेगा सुनवाई - यूपीएससी सिविल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा स्थिति

दिल्ली हाईकोर्ट कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिवल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा को स्थिति पर नियंत्रण होने तक टालने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करने को तैयार (Delhi High Court ready for hearing Civil Services exam ) हो गया है.

symbolic photo
दिल्ली हाईकोर्ट फाइल फोटो

By

Published : Jan 5, 2022, 8:33 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 7:01 AM IST

नई दिल्ली :दिल्ली हाईकोर्ट कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिवल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा को स्थिति पर नियंत्रण होने तक टालने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करने को तैयार (Delhi High Court ready for hearing Civil Services exam) हो गया है. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिका पर छह जनवरी को सुनवाई करने का आदेश दिया है.

याचिका सिविल सर्विसेज की प्रीलिम्स पास करने वाले 19 उम्मीदवारों ने दायर की है. इन उम्मीदवारों को सिविल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा में शामिल होना है. याचिका में कहा गया है कि कोरोना के ओमीक्राेन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ये संक्रमण दूसरी लहर से भी ज्यादा तेज गति से बढ़ रहा है. ऐसे में सिविल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की जान को खतरा पैदा हो सकता है.

याचिका में कहा गया है कि मुख्य परीक्षा में बैठने वाले कई उम्मीवारों के लिए ये अंतिम अवसर होगा. देश के कई राज्यों और शहरों में कोरोना का संक्रमण हो चुका है. इसकी चपेट में कई शिक्षा केंद्र भी आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें- सिविल सर्विस (मुख्य) परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार से होगी : यूपीएससी

इससे बचाव के लिए सरकारें भी दिशा-निर्देश जारी कर रही हैं, जिससे तीसरी लहर की गंभीरता का पता चलता है. याचिका में कहा गया है कि सिविल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा 7 से 16 जनवरी तक चलने वाली है. मुख्य परीक्षा में कुल नौ पेपर होंगे.

Last Updated : Jan 6, 2022, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details